Tuesday, February 15, 2011

कंडोम की बिक्री भी बढ़ती है वैलेंटाइन डे पर



वैलेंटाइन डे आते ही फूलों, कार्डों और चॉकलेटों की बिक्री बढ़ना तो जगजाहिर है, लेकिन कम ही लोगों को यह जानकारी होगी कि इस दौरान कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री भी बखूबी बढ़ जाती है।

ऑनलाइन खुदरा सेवा प्रदाता कंपनी यसटूकंडोम के निदेशक शिशिर मिगलानी ने आईएएनएस से फोन पर बातचीत में कहा कि, "हां, वैलेंटाइन डे आते ही कंडोम की बिक्री में 10 से 20 फीसदी का इजाफा हो जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि लोग इस मौके पर स्वतंत्रता का भरपूर उपयोग करते हैं।"

एक सर्वेक्षण के मुताबिक महिलाएं व पुरुष धीरे-धीरे कंडोम के उपयोग को लेकर सहज हो रहे हैं। मिगलानी ने कहा कि, "फीमेल कंडोम को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है। हम यह अंतर देख रहे हैं। लोग अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए हमें फोन भी करते हैं।"

फ्रेंड्स मेडिकोज के मालिक गुरबचन सिंह कहते हैं कि वैलेंटाइन सप्ताह के दौरान सामान्य तौर पर कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि, "हां, यह सही है कि वैलेंटाइन डे आते ही कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों की बिक्री में इजाफा हो जाता है। नव वर्ष के समय भी यह देखने को मिलता है। हमारे ग्राहकों में अधिकांशत: युवा और मध्यम आयु वर्ग के लोग होते हैं।"