Wednesday, October 3, 2012

हिना -बिलावल राष्ट्रपति भवन में ‘आपत्तिजनक’ अवस्‍था में ?


बांग्‍लादेशी टेब्‍लॉयड ‘द ब्लिटज’ के खुलासे के बाद पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी और दिवंगत बेनजीर भुटटो के बेटे बिलावल और पाक की विदेश मंत्री हिना रब्‍बानी खार के इश्‍क की खबर की जंगल में आग तरह फैल गई है। इस खबर को लेकर ‘द ब्लिटज’वीकली की हर तरफ चर्चा हो रही है, लेकिन जनाब एक शख्‍स ऐसा भी है जिसे इस अफसाने की खबर ‘द ब्लिटज’वीकली से भी पहले लग गई थी। ये शख्‍स कोई पत्रकार नहीं बल्कि खुद पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रपति और बिलावल के पिता जनाब जरदारी हैं। ये जानकारी भी ‘द ब्लिटज’ने ही दी है।
टेब्‍लॉयड के मुताबिक, जरदारी ने दोनों को राष्‍ट्रपति भवन में इश्‍क फरमाते हुए जरदारी ने देख लिया था। उस वक्‍त दोनों अपत्तिजनक स्थिति में थे। 34 साल की शादीशुदा हिना को अपने 23 साल के बेटे के साथ इस अवस्‍था में देखकर जरदारी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। इसके बाद उन्‍होंने दोनों के कॉल डीटेल्‍स भी मंगवाए और फिर बेटे को समझाया कि वह हिना के साथ उनके रिश्‍ते के खिलाफ हैं, लेकिन हिना के प्‍यार में बिलावल कुछ सुनने को तैयार नहीं।
अखबार ने दावा किया कि दो बच्‍चों की मां हिना और बिलावल जल्‍द शादी करने वाले हैं। ये दोनों राजनीति और देश दोनों छोड़कर स्विटजरलैंड में सपनों का घर बनाने की तैयारी में हैं। ईद पर हिना ने बिलावल को तोहफा भी भेजा था। हिना ने जो कार्ड बिलावल को भेजा था उसमें लिखा था, ‘हमने बहुत इंतजार किया, अब समय आ गया है कि हम इस इंतजार को खत्‍म कर दें। ईद मुबारक ... अखबार लिख्‍ाता है कि हिना अपने बिजनेसमैन शौहर को तलाक देने का मन बना चुकी हैं।

‘द ब्लिटज’ के खुलासे के बाद हिना करोड़पति शौहर बेहद परेशान हैं। शुरुआत में तो उन्‍हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब चारों तरफ इस मामले की चर्चा होने लगी तो लगा कि मामला गंभीर है। इसके बाद उन्‍होंने हिना और बिलावल के कॉल डिटेल निकलवाने की कवायद शुरू कर दी।

Thursday, August 30, 2012

सन्नी लियोन बढ़ाएंगी कंडोम का बिजनेस



कंडोम बेचकर सन्नी कहेंगी, ‘सिर्फ सेफ सेक्स करें’। सन्नी लियोन जल्द ही एक कंडोम के एड में दिखाई । देंगीं पॉर्न स्टार सन्नी लियोन अब विज्ञापन जगत की भी पसंदीदा मॉडल बनती जा रही हैं। पिछले हफ्ते थाइलैंड में ‘मैनफोर्स’ कंडोम के विज्ञापन के लिए सन्नी लियोन ने शूटिंग की। वैसे तो सन्नी आज भारत में हर किसी की जबान पर ही छाई हुईं हैं। इसी कारण इस कंपनी ने सन्नी को ही कंडोम के विज्ञापन के लिए चुना। और सन्नी ने भी इस कंपनी पर अपनी मेहरबानी दिखा दी। मैनफोर्स’ कंडोम के विज्ञापन के जरिए सन्नी सुरक्षित सेक्स करने की सलाह देंगी।
इस एड को थाइलैंड की खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्माया गया है। सन्नी ने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी और लिखा, 'थाइलैंड में मैनफ़ोर्स कंडोम के विज्ञापन की शूटिंग की..बहुत मजा आया।'

बता दें कि कुछ ही समय में सन्नी लियोन की लोकप्रियता आश्चर्यजनक रूप से बढ़ी है। सन्नी ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है तब से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल सी मच गई है।
चाहे वो फिल्म निर्माता हो या निर्देशक हर कोई सन्नी पर ही नजर रखे हुए है।

Tuesday, August 21, 2012

शाहरुख खान ने तिरंगे का किया अपमान



बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को अपमानित करने के विवाद में फंस गए हैं। उनपर तिरंगे के अपमान का मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत युवा लोकशक्ति पार्टी ने दर्ज करायी है। पुणे पुलिस ने तिरंगे के अपमान के आरोप में शाहरुख पर केस दर्ज किया है।

पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस ने युवा लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रवि बह्मे की शिकायत पर 14 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी। रवि ब्रह्मे ने शिकायत की थी कि यूट्यूब पर अपलोड एक वीडियो में शाहरुख को तिरंगे का अपमान करते हुए दिखाया गया है।
एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि शाहरुख खान पर प्रेवेंशन ऑफ इनसल्ट टु नेशनल ऑनर एक्ट 1971 के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि केस 14 अगस्त को दर्ज किया गया है और जांच के लिए मुंबई पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है। केस के कागजात में कुछ तस्वीरें और वीडियो भी हैं।

युवा लोकशक्ति पार्टी के सचिव रवींद्र बह्मे का कहना है कि राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक तिरंगे का यदि कोई भी अपमान करता है, तो उसे कतई सहन नहीं किया जायेगा। इसी मकसद से हमने तिरंगे का अपमान करने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2011 में भारत ने जब वर्ल्ड कप जीता था, तब रात भर चले जश्न में अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी कार लेकर सड़कों पर निकल पड़े थे।
इस मौके पर वे अपने साथ तिरंगा लेकर आये थे और कार पर खड़े होकर तिरंगे को उल्टा लहराया था। यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर भी उपलब्ध है जिससे साफ होता है कि शाहरुख खान ने तिरंगे का अपमान किया है। इसी संगठन ने कुछ दिनों पहले मॉडल गहना वशिष्ठ के खिलाफ भी पुणे पुलिस में तिरंगे का अपमान करने का मामला दर्ज कराया था।