बांग्लादेशी टेब्लॉयड ‘द ब्लिटज’ के खुलासे के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और दिवंगत बेनजीर भुटटो के बेटे बिलावल और पाक की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के इश्क की खबर की जंगल में आग तरह फैल गई है। इस खबर को लेकर ‘द ब्लिटज’वीकली की हर तरफ चर्चा हो रही है, लेकिन जनाब एक शख्स ऐसा भी है जिसे इस अफसाने की खबर ‘द ब्लिटज’वीकली से भी पहले लग गई थी। ये शख्स कोई पत्रकार नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान के राष्ट्रपति और बिलावल के पिता जनाब जरदारी हैं। ये जानकारी भी ‘द ब्लिटज’ने ही दी है।
टेब्लॉयड के मुताबिक, जरदारी ने दोनों को राष्ट्रपति भवन में इश्क फरमाते हुए जरदारी ने देख लिया था। उस वक्त दोनों अपत्तिजनक स्थिति में थे। 34 साल की शादीशुदा हिना को अपने 23 साल के बेटे के साथ इस अवस्था में देखकर जरदारी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई थी। इसके बाद उन्होंने दोनों के कॉल डीटेल्स भी मंगवाए और फिर बेटे को समझाया कि वह हिना के साथ उनके रिश्ते के खिलाफ हैं, लेकिन हिना के प्यार में बिलावल कुछ सुनने को तैयार नहीं।
अखबार ने दावा किया कि दो बच्चों की मां हिना और बिलावल जल्द शादी करने वाले हैं। ये दोनों राजनीति और देश दोनों छोड़कर स्विटजरलैंड में सपनों का घर बनाने की तैयारी में हैं। ईद पर हिना ने बिलावल को तोहफा भी भेजा था। हिना ने जो कार्ड बिलावल को भेजा था उसमें लिखा था, ‘हमने बहुत इंतजार किया, अब समय आ गया है कि हम इस इंतजार को खत्म कर दें। ईद मुबारक ... अखबार लिख्ाता है कि हिना अपने बिजनेसमैन शौहर को तलाक देने का मन बना चुकी हैं।
‘द ब्लिटज’ के खुलासे के बाद हिना करोड़पति शौहर बेहद परेशान हैं। शुरुआत में तो उन्हें यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब चारों तरफ इस मामले की चर्चा होने लगी तो लगा कि मामला गंभीर है। इसके बाद उन्होंने हिना और बिलावल के कॉल डिटेल निकलवाने की कवायद शुरू कर दी।