Sunday, December 25, 2011
क्या आपको अन्ना संग जेल जाना है?
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे गांधीवादी अन्ना हजारे के जेल भरो आह्वान को इंटरनेट पर जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है तथा अन्ना समर्थक नववर्ष मौजमस्ती के बजाये जेल में गुजारने को तत्पर हैं।
टीम अन्ना ने जेल भरो आंदोलन में अधिक से अधिक युवकों को आकर्षित करने के लिए http://www.jailchalo.com/ (जेलचलोडॉटकाम) नामक वेबसाइट बनाई है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने जेल जाने के लिये पंजीकरण करा लिया है।
हजारे ने 27 से 30 दिसम्बर तक अनशन के बाद जेल भरो आंदोलन चलाने की घोषणा की है। इस वेबसाइट लांच होने की सूचना मिलते ही लोग इस वेबसाइट पर टूट पड़े। इस वेबसाइट पर जेल भरो आंदोलन की तारीख 30 दिसम्बर से 1 जनवरी लिखी गई है।
इस तरह हजारों युवा हजारे के साथ जेल में अपना नया साल मनाने के लिये तैयार नजर आ रहे हैं। वेबसाइट पर लिखा हुआ है कि इस अभियान में हम आपको आमंत्रित करते हैं जेल जाने के लिए अपनी तत्परता व्यक्त करने के लिये कृपया दाईं तरफ के फार्म का उपयोग करके रजिस्टर करें।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा लोग लिखित संदेश और एक मिस काल सेवा के जरिये टीम अन्ना से जुड़ सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment