
आयटम गर्ल राखी सावंत हमेशा से ही कुछ न कुछ ऐसा ही करती रही है जिससे वे सुर्खियों में बनी रहे है। सुर्खियों में बने रहने के लिए राखी ने पिछले दिनों अपना स्वयवंर ही कर रचा डाला। तब से सबके मन में यही विचार आ रहा था कि क्या राखी शादी करेंगी और वैसे लोगों के विचार में तो नहीं ही चल रहा था। और यही हुआ राखी सब की उम्मीदों पर खरी उतरी और बना रही है भूमिका इलेश पारुजनवाला से शादी न करने की।
जी हां, राखी अपने स्वयवंर वाले मंगेतर इलेश के साथ एक और रियलिटी कार्यक्रम में नजर आने वाली है और इसी दौरान राखी को लगने लगा है कि इलेश और वो एक-दुसरे के लिए नही है। राखी के मुताबिक राखी को इलेश की पश्चिम सभ्यता पसंद नही और वो इस परिस्थियों में नहीं रह सकती है।
सही बताया आपने यह ऐसा ही करने वाली है मुझे स्वयमबर वाले दिन ऐसा लगा था .......यह शादी नही करने वाली है ......
ReplyDelete