Wednesday, September 30, 2009

क्वात्रोच्चि को क्लीन चिट



केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से स्पष्ट कह दिया है कि उसने इटली के व्यापारी ओतावियो क्वात्रोच्चि के खिलाफ दायर बोफोर्स दलाली मामले को वापस लेने का फैसला कर लिया है क्योंकि उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

सरकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि इटली के इस व्यापारी के स्विस खातों पर लगी रोक हट चुकी है। मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन, न्यायाधीश पी. सदाशिवम और बी.एस. चौहान की खण्डपीठ को सॉलिसिटरजनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने बताया कि सरकार ने मामले को बन्द करने और आरोप वापस लेने का फैसला कर लिया है। कोर्ट 1997 में दाखिल उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें क्वात्रोच्चि के लंदन स्थित बैंक खाते को जब्त करने की मांग की गई थी।

याचिकाकर्ता अजय अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सीबीआई खुले रूप से दोषियों का साथ दे रहा है। 64 करोड रूपए वाले बोफोर्स तोप घोटाले में हिंदुजा ब्रदर्स, क्वात्रोच्चि, दिवगंत विन चड्डा पर दलाली लेने का आरोप लगे थे। कोर्ट ने इस याचिका व मुख्य याचिका की सुनवाई 11 दिसम्बर तक के लिए टाल दी है।

यह है मामला
* 1987 में स्वीडन रेडियो द्वारा सबसे पहले इस घोटाले का पर्दाफाश।
* काफी समय तक राजीव गांधी का नाम भी अभियुक्तों की सूची में, लेकिन उनकी मौत के बाद उनका नाम फाइल से हटा दिया गया।
* जांच सीबीआई को, लेकिन सरकारें बदलने पर सीबीआई की जांच की दिशा भी लगातार बदलती रही।
* इसी मसले पर 1989 में राजीव गांधी की सरकार चली गई। विश्वनाथ प्रताप सिंह हीरो के तौर पर उभरे। उनकी सरकार भी बोफोर्स दलाली का सच सामने लाने में विफल रही।

Tuesday, September 29, 2009

बहादुर रुखसाना ने आतंकवादी को मार डाला



जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिरोध की संभवत: अपने तरह की पहली घटना में राजौरी जिले में एक युवती ने उसके अपहरण के लिए घर में घुसे आतंकवादियों में से एक को मार गिराया।
पुलिस ने सोमवार को यहां बताया कि करीब 190 किलोमीटर दूर राजौरी के थाना मंडी क्षेत्र के शाधरा गांव में रुखसाना नाम की एक लड़की ने आतंकवादियों का बहादुरी से मुकाबला किया। शाधरा गांव की इस लड़की के घर में रविवार रात तीन आतंकवादी घुस आए। आतंकवादियों ने रुखसाना को सौंपने की मांग की।

रुखसाना के मुताबिक रात के नौ बजे घर के सभी सदस्य घर पर ही थे तभी आतंकवादियों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर वे करीब एक घंटे तक दरवाजा पीटते रहे।


फिर वे पास में उसके चाचा के घर गए और उनका दरवाजा खुलवा कर उन्हें पीटने लगे। उन्हें बचाने के लिए रुखसाना के परिवार ने दरवाजा खोला तो आतंकवादी उस घर में भी घुस आए और फिर उसके पिता, मां और भाई की पिटाई करने लगे। रुखसाना बिस्तर के नीचे छिपी यह सब देख रही थी। तभी उसके भाई ने एक कुल्हाड़ी उठा कर एक आतंकवादी पर हमला किया। यह देख कर रुखसाना को भी जोश आया और उसने छिपने की जगह से निकल कर समीप के एक आतंकवादी के बाल पकड़ लिए। वह उस आतंकवादी को घसीट कर अंदर वाले कमरे में ले आई और हाथापाई कर उसकी रायफल छीन ली । उस क्षण को याद कर रुखसाना कहती है- :”मुझे न अपनी जान की परवाह थी, न उसकी। बस मैंने उस पर दो- तीन बार गोली चला दी और वह वहीं मर गया।” वह लश्कर-ए-तैयबा का अबू ओसामा था।

घर वालों के इस प्रतिरोध से घायल दूसरा आतंकवादी यह देख कर भाग खड़ा हुआ।

उधर रुखसाना ने आतंकवादी के मृत शरीर को घर के एक कमरे में बंद करके अपने घर के सभी सदस्यों को बाहर निकाला और आतंकवादी की बंदूक लिए, अपने परिवार की रक्षा करती हुई वह उन्हें पुलिस स्टेशन तक ले कर आई। उस दौरान भी बाहर छिपे आतंकवादियों के अन्य साथियों ने उस पर गोली चलाई लेकिन रुखसाना नहीं डरी और परिवार को पुलिस स्टेशन सुरक्षित ले आई।

अपनी बहादुरी पर खिले चेहरे से रुखसाना कहती है –“ मुझे उस आतंकवादी को मारकर बहुत खुशी मिली और सबसे ज्यादा खुशी इस बात की मिली उसने बिना किसी अभ्यास के पहली बार बंदूक चलाई थी।”

रुखसाना ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “अभी तो मैंने एक ही आतंकवादी को मारा है यदि मुझे बंदूक चलाना पहले से ही आता तो मैं बाकी के उन दो आतंकवादी को भी मार डालती।”

अपनी तारीफ और चर्चा से आश्चर्यचकित रुखसाना ने कहा “ मैंने आतंकवादी को मारते वक्त ये नहीं सोचा कि मैं आतंकवादी को मारुं और फिर मुझे कोई नौकरी मिले। मैंने तो सिर्फ अपने घर के सदस्यों को बचाने के लिए उसे मारा।”

डीजीपी कुलदीप खोड़ा ने रुखसाना को इनाम देने का ऐलान किया है। राजौरी-पुंछ क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक एस. डी. एस. जामवाल ने कहा, "हमने परिवार को पुसिल सुरक्षा मुहैया करवा दी है।"

Monday, September 28, 2009

राखी सावंत का खत्‍म हुआ ढोंग



आयटम गर्ल राखी सावंत हमेशा से ही कुछ न कुछ ऐसा ही करती रही है जिससे वे सुर्खियों में बनी रहे है। सुर्खियों में बने रहने के लिए राखी ने पिछले दिनों अपना स्‍वयवंर ही कर रचा डाला। तब से सबके मन में यही विचार आ रहा था कि क्‍या राखी शादी करेंगी और वैसे लोगों के विचार में तो नहीं ही चल रहा था। और यही हुआ राखी सब की उम्‍मीदों पर खरी उतरी और बना रही है भूमिका इलेश पारुजनवाला से शादी न करने की।

जी हां, राखी अपने स्‍वयवंर वाले मंगेतर इलेश के साथ एक और रियलिटी कार्यक्रम में नजर आने वाली है और इसी दौरान राखी को लगने लगा है कि इलेश और वो एक-दुसरे के लिए नही है। राखी के मुताबिक राखी को इलेश की पश्चिम सभ्‍यता पसंद नही और वो इस परिस्थियों में नहीं रह सकती है।

Tuesday, September 22, 2009

“मौत या माफी, सरकार जल्द फैसला करे”


सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को सलाह दी है कि वह मृत्युदंड की सजा पाए कैदियों की दया याचिकाओं को निपटाए। अदालत ने कहा है कि किसी बड़ी राजनीतिक या सरकारी नीति को साधने की प्रक्रिया में सरकार मनुष्य को प्यादे के रूप में इस्तेमाल न करे।

यह टिप्पणी न्यायमूर्ति हरजीत सिंह बेदी व न्यायमूर्ति जे.एम.पांचाल की खंडपीठ ने शुक्रवार को की थी। खंडपीठ ने अपनी टिप्पणी में कहा था, “यह मामला अति प्रासंगिक बन गया है, क्योंकि आज राष्ट्रपति के समक्ष 26 दया याचिकाएं लम्बित पड़ी हुई हैं। इनमें से कुछ मामलों में अदालत को मृत्युदंड की सजा सुनाए एक दशक से भी अधिक समय बीत चुका है।”

इन 26 कैदियों में 13 दिसम्बर 2001 को संसद पर हुए हमले का दोषी, मोहम्मद अफजल गुरु भी शामिल है।

खंडपीठ ने कहा है, “हम न्यायाधीश, उन कारणों से व्यापक रूप से अनजान रहते हैं, जो किसी कैदी के पक्ष में या उसके खिलाफ फैसला करने के लिए सरकार को अंततोगत्वा प्रेरित करते हैं। लेकिन फैसला चाहे जो भी हो, उसे मामले के तथ्यों से संबंधित वैध सिद्धांतों पर आधारित होना चाहिए।”

खंडपीठ ने कहा है, “हम जोर देकर कहना चाहेंगे कि मनुष्य कोई सम्पत्ति या गुलाम नहीं हैं और उन्हें किसी राजनीतिक या सरकारी नीति को साधने की प्रक्रिया में प्यादे की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।”

Thursday, September 17, 2009

शशि थरूर ने ‘इकोनॉमी’ श्रेणी को ‘मवेशी श्रेणी’ बताया


17 दिसम्बर 2009

विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर के उस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने फिजूलखर्जी रोकने संबंधी सरकार के अभियान के तहत कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे उदाहरणों पर कहा था कि अब “वह अपने साथ की सभी पवित्र गायों के साथ एकता दिखाते हुए ‘मवेशी श्रेणी’ की सवारी करेंगे।”

दरअसल थरूर ने सामाजिक मेलजोल की वेबसाइट ‘ट्विटर’ पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उक्त बातें कही थी। विदेश राज्यमंत्री इन दिनों पश्चिम अफ्रीकी देशों लाइबेरिया व घाना की छह दिवसीय यात्रा पर हैं और वे इस वेबसाइट पर इसका बखान कर रहे हैं कि वे वहां किन-किन से मिले और उन्होंने कौन-सी टाई पहन रखी है।

कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने संवाददाताओं से बातचीत में बुधवार को कहा कि मंत्री का यह बयान पार्टी के लिए स्वीकार्य नहीं है। यह बयान राजनीतिक संवेदनशीलता का अपमान है। दरअसल थरूर ने सामाजिक मेलजोल की वेबसाइट ‘ट्विटर’ पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उक्त बातें कही थी।

थरूर से पूछा गया था कि क्या अगली बार जब वह केरल के दौरे पर जाएंगे तो ‘मवेशी श्रेणी’ में सफर करना पसंद करेंगे। इसके जवाब में थरूर ने कहा, “निश्चित तौर पर अपने साथ की सभी पवित्र गायों के साथ एकता दिखाते हुए मैं भी मवेशी श्रेणी की सवारी करूंगा।”

कांग्रेस प्रवक्ता से जब यह पूछा गया कि क्या थरूर के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में फैसला आलाकमान करेगा। गौरतलब है कि सूखा, बाढ़ और महंगाई की जनता पर पड़ रही चौतरफा मार के मद्देनजर कांग्रेस और सरकार की तरफ से फिजूलखर्जी रोको अभियान चलाया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इसी अभियान के तहत सोमवार को दिल्ली से मुम्बई तक का सफर विमान के इकोनॉमी क्लास में तय किया था जबकि उनके बेटे और पार्टी महासचिव राहुल गांधी मंगलवार को शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चेयर कार बोगी में बैठकर नई दिल्ली से लुधियाना गए थे।

Saturday, September 5, 2009

Become a Terrorist get paid by Indian Government

Congress led UPA government has decided to give pension and jobs to all the terrorist families.No help for the Indian soldiers and citizens who have been killed by the terrorists.This is the future of India if we dont wake up and take it back from this terror supporting Congress government

Watch this video-