Monday, June 21, 2010

‘इस कंडोम के लगाने से नहीं हो सकेगा बलात्कार’


दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर सॉनेट एहलर्स ने ऐसा महिला कंडोम विकसित किया है जिसके इस्तेमाल से दुष्कर्म जैसे अपराधों पर रोक लग सकती है। बलात्कार की कोशिश करने वाले पुरुष को अपनी इस हरकत की सजा इसके बाद होने वाले तेज दर्द और शर्मिदगी से मिलेगी।

‘रेप एक्स’ नाम के इस कंडोम की खासियत यह है कि इसमें कांटों की एक कतार जैसी लगी होती है। अगर कोई आदमी दुष्कर्म करने की कोशिश करता है तो कंडोम पर लगे दांतों जैसे कांटे उसके लिंग को जकड़ लेते हैं। वह इन्हें निकालने की जितनी कोशिश करेगा इनकी पकड़ और गहरी होती जाएगी।

वह न तो टॉयलेट जा सकेगा और न ही चल फिर पाएगा। सिर्फ डॉक्टर की मदद से ही ‘रेप एक्स’ को निकाला जा सकेगा। डॉक्टर एहलर्स ने बताया कि चूंकि ये कांटे घाव नहीं बनाते इसलिए महिला को हमलावर के शरीर से निकलने वाले द्रव के संपर्क में आने का खतरा नहीं रहता है।

इस कंडोम को 20 सालों की शोध के बाद बनाया गया है। फिलहाल ये परीक्षण काल में है, लेकिन जल्द ही यह लगभग 100 रुपए में मिलने लगेगा। यह उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें जोखिम भरी जगहों या ब्लाइंड डेट पर जाना हो।

Friday, June 18, 2010

"Arjun Singh Responsible for Anderson Leaving Bhopal"



Former Madhya Pradesh chief minister Arjun Singh was solely responsible for allowing Union Carbide chairman Warren Anderson to leave Bhopal after the gas leak incident in 1984, senior Congress leader Satyavrat Chaturvedi said .

"On December 8, 1984, Arjun Singh has himself accepted in a press conference that police had arrested and put in custody Warren Anderson by his order. And on 9th December when he was asked by a press reporter if he had talked to the Centre in this connection, he denied and said this matter was totally under his purview and no need to take permission from the Centre arose," he said.

"On December 14, 1984 Arjun Singh reached New Delhi and briefed Prime Minister Rajiv Gandhi on how Anderson was arrested and released," the Congress spokesman said on a visit to Himalayan town of Munsiyari in this district.

Accusing the media of continuing to drag the name of Rajiv Gandhi in the case, Chaturvedi alleged that despite knowing all the recorded facts, the media on the instance of some "vested" political elements were deliberately trying to implicate Rajiv Gandhi in the case.

Tuesday, June 15, 2010

'पहले से ही विवाहित दो बच्चो के पिता' प्रेमी के लिए अपने माता पिता से 'लड़ाई' लड़ रही हैं रुखसाना



लश्कर-ए-तैबा के एक आतंकवादी को मारकर सुर्खियों में आईं रुखसाना कौसर इन दिनों एक अलग 'लड़ाई' लड
़ रही हैं। उन्हें अपने माता पिता को अब यह समझाने की मशक्कत करनी पड़ रही है कि वे उसके पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर के साथ उसके विवाह को स्वीकार कर लें।

जम्मू कश्मीर के राजौरी की 21 साल की रुखसाना ने कहा कि मेरे पिता नूर हुसैन और मां राशिदा बेगम मुझे अपने पति कबीर हुसैन के साथ रहने नहीं दे रहे हैं क्योंकि वे हमारे विवाह के पक्ष में नहीं हैं। रुखसाना ने कहा कि मैंने 26 मई को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 36 साल के हवलदार कबीर के साथ कोर्ट में विवाह कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं आतंकवादियों से लड़ सकती थी और मैंने उनके एक टॉप कमांडर को भी मार गिराया था। लेकिन, आज मैं अपने पैरंट्स के साथ कबीर के साथ विवाह को लेकर एक दूसरी ही लड़ाई लड़ रही हूं। मेरा परिवार मेरे विवाह के पक्ष में नहीं है।

अपने भाई ऐजाज के साथ पाकिस्तानी आतंकवादी अबू ओसामा को मार गिराने पर रुखसाना को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। पिछले साल 27 सितंबर को आतंकवादी राजौरी के शदारा शरीफ स्थित रुखसाना के घर में घुस आए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस मामले में नहीं पड़ेगी क्योंकि यह एक पारिवारिक मामला है। उन्होंने कहा, पिता को आपत्ति करने का अधिकार है क्योंकि रुखसाना और उसके पति की उम्र में लगभग 15 साल का अंतर और वह (कबीर) पहले से ही विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। अधिकारी ने कहा कि हमारा संबंध इस बात से है कि क्या वह ड्यूटी पर सही तरह से आ रही है और वह नियमित तौर पर आ रही है। रुखसाना को उसकी बहादुरी के लिए ऐजाज के साथ सिपाही के तौर पर नियुक्त किया गया था और उसकी नियुक्ति राजौरी में है।

Thursday, June 10, 2010

पं. नेहरू ने बच्चों के लिए किया ही क्या: नरेन्द्र मोदी


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को ‘चाचा’ कहे जाने पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों की बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया है। उधर, पं. नेहरु के विरुद्ध टिप्पणी से तिलमिलाई कांग्रेस ने पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी को अपमान की राजनीति करने से बाज आने को कहा।

श्री मोदी ने ठाणे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय पाठशाला को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के योगदान पर प्रश्नचिह्न लगाया।

उन्होंने कहा, ‘हम पंडित नेहरू को चाचा कहकर संबोधित करते हैं और उनका जन्मदिन भी बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। लेकिन बच्चों के कल्याण में उनका योगदान क्या रहा है।’

वर्ष 2001 से ही गुजरात सरकार की बागडोर संभाल रहे श्री मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू के उलट देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने काफी कुछ किया। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल की अखंड भारत की संकल्पना और लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान जय किसान’ जैसे नारों ने देश में हरित और श्वेत क्रांतियों को जन्म दिया था।”



उधर, नई दिल्ली में पंडित जवाहर लाल नेहरु के विरुद्ध टिप्पणी से तिलमिलाई कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि श्री मोदी ने राज्य के उन बच्चों के लिये क्या किया है, जो उनकी राजनीति के कारण अनाथ हो गये हैं।


नई दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने श्री मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुये कहा कि नेहरू, गांधी के नाम से उनमें असुरक्षा की भावना पैदा हो जाती है, इसलिए वह कांग्रेस तथा उसके नेताओं को लेकर हमेशा आशंकित रहते हैं और आदतन अपमान की राजनीति में गिरते जा रहे हैं।

Britney's bodyguard quits, claiming she sexually harassed him


Britney Spears' lead bodyguard has quit, claiming she sexually harassed him by parading around naked in front of him and inviting him into her bedroom.

Fernando Flores is considering filing a multi-million dollar sexual harassment lawsuit against the singer, The Sun newspaper reports.

It says Flores, a former cop, has confided in friends that he feared losing his job if he didn't respond to her unwelcome sexual advances.

He says the 28-year-old singer often traipsed around nude and harassed him with a series of odd invitations into her bedroom, the paper says.

"She was always giving him the come on and he felt if he didn't reciprocate he could lose his job. He finally handed in his notice last week and is considering legal action," the paper quoted a friend of Flores as saying.

"Working for Britney is tough. She's a nightmare to deal with, her emotions are out of control, she runs round the house naked and yelling at staff."

The last straw for Flores came when Spears' dad and legal guardian Jamie became upset when Britney left the home without underwear.

He ordered her security staff to ensure she never leaves the house without a bra.

"Jamie went mental when he saw the pictures and Fernando was made the fall guy. He was not fired but told he was to blame. He had had enough."

Saturday, June 5, 2010

'मैनें 3डी पोर्न फिल्म देखी और मैं गर्भवती हो गई'


अमेरिका में एक महिला ने दावा किया है कि वो मात्र पोर्न फिल्म देखने से ही प्रेग्नेंट हो गई। इस श्वेत अमेरिकी महिला का बच्चा अश्वेत है और इसका श्वेत सैनिक पति जिस समय बच्चा हुआ इराक में तैनात था। जैनिफर नाम की इस महिला ने अपने पति को बताया कि वो 3डी में पोर्न फिल्म देखने के दौरान प्रेग्नेंट हो गई।

उसके पति का कहना है कि हालांकि मुझे जेनिफर की बात पर शक हुआ लेकिन 3डी फिल्में वास्तविकता के बहुत करीब होती हैं, तकनीक के इस दौर में कुछ भी हो सकता है। एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक जेनिफर का दावा है कि वो अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क 3डी इफैक्टस में पोर्न फिल्म देखने गई थी। जेनिफर कहती है कि वो सामान्यतः ज्यादा पोर्न फिल्में नहीं देखती इसलिए 3डी में फिल्म देखने का अनुभव करने चली गई।

जेनिफर कहती है कि उसका बच्चा पोर्न फिल्म के काले अभिनेता जैसा दिखता है। वो कहती है कि फिल्म देखने के एक महीने बाद उसका सर घूमने लगा और जब टेस्ट कराए तो वो प्रेग्नेंट थी।जेनिफर मानती है कि उसके इस तरह प्रेग्नेंट होने से उसकी शादी खतरे में पड़ सकती है। वो यह भी कहती है कि उसके पति उस पर विश्वास करते है और उसे समझते हैं। अब जेनिफऱ सच बोल रही है या झूठ लेकिन जो वो बता रही है सुनने में तो मजेदार है ही।

Anil halts at Mukesh’s Tirupati guest house



The acrimony between the two Ambani brothers appears to have reduced further.

Anil Ambani rested in the guest house owned by elder brother Mukesh's Reliance Industries at Tirumala on his way to the Lord Venkateswara temple, a sign of the growing warmth in relations between the Ambani brothers.

Anil, who trekked his way up the 10-km distance from Tirupati, spent some time at the Sri Krishna Guest House of RIL before heading to the temple for performing rituals.

It was learnt that Reliance Industries Ltd, run by Mukesh Ambani, had booked the accommodation.

This contrasts with the situation four years ago when there was unpleasantness over a car of the Anil group being parked in the space that belonged to the Mukesh conglomerate.

This is Anil’s first visit to Tirumala after the two brothers signed a pact that ended all non-compete agreements between the two groups.

Temple sources said this is the first time that Ambani junior stayed at the Sri Krishna Guest House after the two brothers split in 2004.

Anil is a frequent visitor to the temple and earlier stayed either at the Padmavathi Guest House (built by the RPG group) or other corporate guesthouses in the temple vicinity, said an official of the Tirumala Tirupati Devasthanam.

Anil, accompanied by his wife, Tina, reached the temple town on Saturday night, and visited the place of worship early on Sunday morning. Later, they left for Mumbai.