Tuesday, October 26, 2010

कभी देखा है नौ करोड़ की ‘ब्रा’!






न्यूयॉर्क के विक्टोरिया सीक्रेट सोहो स्टोर में बुधवार को विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल एड्रियाना लीमा ने करीब 9 करोड़ रुपए का अंतर्वस्‍त्र पेश किया। जिसे ‘बमशैल’ नाम दिया गया है। सेक्सी लीमा ने विक्टोरिया के लिए मॉडलिंग करते हुए यह अंर्तवस्‍त्र (ब्रा) पेश किया। मशहूर मॉडल एड्रियाना लीमा न्यूयॉर्क की गलियों में इस खास अंतर्वस्‍त्र में ही निकल पडीं। यह कोई मामूली अंतर्वस्‍त्र नहीं थी, बल्कि 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 9 करोड़ रुपए की हीरों से जड़ा हुआ है।

29 वर्षीय लीमा ने इस अंतर्वस्‍त्र को अद्भुत कहा है। जानकारी के अनुसार विक्टोरिया सीक्रेट ने एक अन्य कंपनी डॉमिआनी से इस अंतर्वस्‍त्र को बनाने के लिए अनुबंध किया था। बताया जा रहा है कि इस अंतर्वस्‍त्र को बनाने में 6 कारीगरों को करीब 1500 घंटे तक काम करना पड़ा था। इस अंतर्वस्‍त्र में कुल 3,000 हीरे जड़े गए हैं जो 142 से लेकर 82 कैरेट के हैं। लीमा इस अंतर्वस्‍त्र की लॉचिंग उनसे कराने के लिए अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती हैं।
इस बेशकीमती अंतर्वस्‍त्र में तो कोई भी हसीना दिलकश और खूबसूरत लगेगी। तस्‍वीर में मॉडल लीमा इस ‘बमशैल’ वस्‍त्र को पेश करती हुई। इस आश्चर्यजनक अंतर्वस्‍त्र को डिजाइन करने में 3,000 हीरे, नीलम और पुखराज का प्रयोग किया गया है।

एक तो लीमा की बला की खूबसूरती और ऊपर से 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 9 करोड़ रुपए की हीरे जड़ित अंतर्वस्‍त्र, लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करने से नहीं चुक रही थी। लोगों की नजरें लीमा पर से हट ही नहीं रही थी। तस्‍वीर में अपनी खूबसूरत अदा बिखेरती लीमा।

अमेरिका की डॉमियानी का डिजाइन किया अंतर्वस्‍त्र विक्टोरिया सीक्रेट स्टोर ‘सोहो’ में पेश किया गया। यह अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में है। डॉमियानी विशेष रूप से महिलाओं के लिए पोशाक डिजाइन करते हैं।

Friday, July 9, 2010

अफजल गुरू कांग्रेस का दामाद है: गडकरी


भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की जुबान गाहे-बगाहे फिसलती रहती है। वो अक्सर अपने बेलगाम बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। ताजा मामला देहरादून का है जहां गडकरी भाजपा की रैली को संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए गडकरी बोल पड़े क्या संसद पर हमले का दोषी अफजल गुरू कांग्रेस का दामाद है जो उसे अभी तक फांसी की सजा नहीं मिली। इसके आगे जोड़ते हुए गडकरी ने ये भी कहा कि कांग्रेस डरपोक लोगों की पार्टी है जो ना तो आतंकवाद से मुकाबला कर सकती है और ना ही इससे निजात दिला सकती है।

अपनी टिप्पणी से गडकरी ने सालों से लटके पड़े अफजल गुरू की फांसी के मामले को तो हवा दे दी मगर अपनी बेलगाम जुबान के लिए एक बार फिर चर्चा में आ गए। गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले गडकरी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और सपा नेता मुलायम सिंह यादव पर भी टिप्पणी कर चुके हैं।

Monday, June 21, 2010

‘इस कंडोम के लगाने से नहीं हो सकेगा बलात्कार’


दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर सॉनेट एहलर्स ने ऐसा महिला कंडोम विकसित किया है जिसके इस्तेमाल से दुष्कर्म जैसे अपराधों पर रोक लग सकती है। बलात्कार की कोशिश करने वाले पुरुष को अपनी इस हरकत की सजा इसके बाद होने वाले तेज दर्द और शर्मिदगी से मिलेगी।

‘रेप एक्स’ नाम के इस कंडोम की खासियत यह है कि इसमें कांटों की एक कतार जैसी लगी होती है। अगर कोई आदमी दुष्कर्म करने की कोशिश करता है तो कंडोम पर लगे दांतों जैसे कांटे उसके लिंग को जकड़ लेते हैं। वह इन्हें निकालने की जितनी कोशिश करेगा इनकी पकड़ और गहरी होती जाएगी।

वह न तो टॉयलेट जा सकेगा और न ही चल फिर पाएगा। सिर्फ डॉक्टर की मदद से ही ‘रेप एक्स’ को निकाला जा सकेगा। डॉक्टर एहलर्स ने बताया कि चूंकि ये कांटे घाव नहीं बनाते इसलिए महिला को हमलावर के शरीर से निकलने वाले द्रव के संपर्क में आने का खतरा नहीं रहता है।

इस कंडोम को 20 सालों की शोध के बाद बनाया गया है। फिलहाल ये परीक्षण काल में है, लेकिन जल्द ही यह लगभग 100 रुपए में मिलने लगेगा। यह उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें जोखिम भरी जगहों या ब्लाइंड डेट पर जाना हो।

Friday, June 18, 2010

"Arjun Singh Responsible for Anderson Leaving Bhopal"



Former Madhya Pradesh chief minister Arjun Singh was solely responsible for allowing Union Carbide chairman Warren Anderson to leave Bhopal after the gas leak incident in 1984, senior Congress leader Satyavrat Chaturvedi said .

"On December 8, 1984, Arjun Singh has himself accepted in a press conference that police had arrested and put in custody Warren Anderson by his order. And on 9th December when he was asked by a press reporter if he had talked to the Centre in this connection, he denied and said this matter was totally under his purview and no need to take permission from the Centre arose," he said.

"On December 14, 1984 Arjun Singh reached New Delhi and briefed Prime Minister Rajiv Gandhi on how Anderson was arrested and released," the Congress spokesman said on a visit to Himalayan town of Munsiyari in this district.

Accusing the media of continuing to drag the name of Rajiv Gandhi in the case, Chaturvedi alleged that despite knowing all the recorded facts, the media on the instance of some "vested" political elements were deliberately trying to implicate Rajiv Gandhi in the case.

Tuesday, June 15, 2010

'पहले से ही विवाहित दो बच्चो के पिता' प्रेमी के लिए अपने माता पिता से 'लड़ाई' लड़ रही हैं रुखसाना



लश्कर-ए-तैबा के एक आतंकवादी को मारकर सुर्खियों में आईं रुखसाना कौसर इन दिनों एक अलग 'लड़ाई' लड
़ रही हैं। उन्हें अपने माता पिता को अब यह समझाने की मशक्कत करनी पड़ रही है कि वे उसके पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर के साथ उसके विवाह को स्वीकार कर लें।

जम्मू कश्मीर के राजौरी की 21 साल की रुखसाना ने कहा कि मेरे पिता नूर हुसैन और मां राशिदा बेगम मुझे अपने पति कबीर हुसैन के साथ रहने नहीं दे रहे हैं क्योंकि वे हमारे विवाह के पक्ष में नहीं हैं। रुखसाना ने कहा कि मैंने 26 मई को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के 36 साल के हवलदार कबीर के साथ कोर्ट में विवाह कर लिया है। उन्होंने कहा कि मैं आतंकवादियों से लड़ सकती थी और मैंने उनके एक टॉप कमांडर को भी मार गिराया था। लेकिन, आज मैं अपने पैरंट्स के साथ कबीर के साथ विवाह को लेकर एक दूसरी ही लड़ाई लड़ रही हूं। मेरा परिवार मेरे विवाह के पक्ष में नहीं है।

अपने भाई ऐजाज के साथ पाकिस्तानी आतंकवादी अबू ओसामा को मार गिराने पर रुखसाना को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। पिछले साल 27 सितंबर को आतंकवादी राजौरी के शदारा शरीफ स्थित रुखसाना के घर में घुस आए थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस मामले में नहीं पड़ेगी क्योंकि यह एक पारिवारिक मामला है। उन्होंने कहा, पिता को आपत्ति करने का अधिकार है क्योंकि रुखसाना और उसके पति की उम्र में लगभग 15 साल का अंतर और वह (कबीर) पहले से ही विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं। अधिकारी ने कहा कि हमारा संबंध इस बात से है कि क्या वह ड्यूटी पर सही तरह से आ रही है और वह नियमित तौर पर आ रही है। रुखसाना को उसकी बहादुरी के लिए ऐजाज के साथ सिपाही के तौर पर नियुक्त किया गया था और उसकी नियुक्ति राजौरी में है।

Thursday, June 10, 2010

पं. नेहरू ने बच्चों के लिए किया ही क्या: नरेन्द्र मोदी


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को ‘चाचा’ कहे जाने पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों की बेहतरी के लिए कुछ नहीं किया है। उधर, पं. नेहरु के विरुद्ध टिप्पणी से तिलमिलाई कांग्रेस ने पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी को अपमान की राजनीति करने से बाज आने को कहा।

श्री मोदी ने ठाणे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय पाठशाला को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के योगदान पर प्रश्नचिह्न लगाया।

उन्होंने कहा, ‘हम पंडित नेहरू को चाचा कहकर संबोधित करते हैं और उनका जन्मदिन भी बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। लेकिन बच्चों के कल्याण में उनका योगदान क्या रहा है।’

वर्ष 2001 से ही गुजरात सरकार की बागडोर संभाल रहे श्री मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू के उलट देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने काफी कुछ किया। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल की अखंड भारत की संकल्पना और लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान जय किसान’ जैसे नारों ने देश में हरित और श्वेत क्रांतियों को जन्म दिया था।”



उधर, नई दिल्ली में पंडित जवाहर लाल नेहरु के विरुद्ध टिप्पणी से तिलमिलाई कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुये कहा कि श्री मोदी ने राज्य के उन बच्चों के लिये क्या किया है, जो उनकी राजनीति के कारण अनाथ हो गये हैं।


नई दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने श्री मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुये कहा कि नेहरू, गांधी के नाम से उनमें असुरक्षा की भावना पैदा हो जाती है, इसलिए वह कांग्रेस तथा उसके नेताओं को लेकर हमेशा आशंकित रहते हैं और आदतन अपमान की राजनीति में गिरते जा रहे हैं।

Britney's bodyguard quits, claiming she sexually harassed him


Britney Spears' lead bodyguard has quit, claiming she sexually harassed him by parading around naked in front of him and inviting him into her bedroom.

Fernando Flores is considering filing a multi-million dollar sexual harassment lawsuit against the singer, The Sun newspaper reports.

It says Flores, a former cop, has confided in friends that he feared losing his job if he didn't respond to her unwelcome sexual advances.

He says the 28-year-old singer often traipsed around nude and harassed him with a series of odd invitations into her bedroom, the paper says.

"She was always giving him the come on and he felt if he didn't reciprocate he could lose his job. He finally handed in his notice last week and is considering legal action," the paper quoted a friend of Flores as saying.

"Working for Britney is tough. She's a nightmare to deal with, her emotions are out of control, she runs round the house naked and yelling at staff."

The last straw for Flores came when Spears' dad and legal guardian Jamie became upset when Britney left the home without underwear.

He ordered her security staff to ensure she never leaves the house without a bra.

"Jamie went mental when he saw the pictures and Fernando was made the fall guy. He was not fired but told he was to blame. He had had enough."

Saturday, June 5, 2010

'मैनें 3डी पोर्न फिल्म देखी और मैं गर्भवती हो गई'


अमेरिका में एक महिला ने दावा किया है कि वो मात्र पोर्न फिल्म देखने से ही प्रेग्नेंट हो गई। इस श्वेत अमेरिकी महिला का बच्चा अश्वेत है और इसका श्वेत सैनिक पति जिस समय बच्चा हुआ इराक में तैनात था। जैनिफर नाम की इस महिला ने अपने पति को बताया कि वो 3डी में पोर्न फिल्म देखने के दौरान प्रेग्नेंट हो गई।

उसके पति का कहना है कि हालांकि मुझे जेनिफर की बात पर शक हुआ लेकिन 3डी फिल्में वास्तविकता के बहुत करीब होती हैं, तकनीक के इस दौर में कुछ भी हो सकता है। एक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक जेनिफर का दावा है कि वो अपने दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क 3डी इफैक्टस में पोर्न फिल्म देखने गई थी। जेनिफर कहती है कि वो सामान्यतः ज्यादा पोर्न फिल्में नहीं देखती इसलिए 3डी में फिल्म देखने का अनुभव करने चली गई।

जेनिफर कहती है कि उसका बच्चा पोर्न फिल्म के काले अभिनेता जैसा दिखता है। वो कहती है कि फिल्म देखने के एक महीने बाद उसका सर घूमने लगा और जब टेस्ट कराए तो वो प्रेग्नेंट थी।जेनिफर मानती है कि उसके इस तरह प्रेग्नेंट होने से उसकी शादी खतरे में पड़ सकती है। वो यह भी कहती है कि उसके पति उस पर विश्वास करते है और उसे समझते हैं। अब जेनिफऱ सच बोल रही है या झूठ लेकिन जो वो बता रही है सुनने में तो मजेदार है ही।

Anil halts at Mukesh’s Tirupati guest house



The acrimony between the two Ambani brothers appears to have reduced further.

Anil Ambani rested in the guest house owned by elder brother Mukesh's Reliance Industries at Tirumala on his way to the Lord Venkateswara temple, a sign of the growing warmth in relations between the Ambani brothers.

Anil, who trekked his way up the 10-km distance from Tirupati, spent some time at the Sri Krishna Guest House of RIL before heading to the temple for performing rituals.

It was learnt that Reliance Industries Ltd, run by Mukesh Ambani, had booked the accommodation.

This contrasts with the situation four years ago when there was unpleasantness over a car of the Anil group being parked in the space that belonged to the Mukesh conglomerate.

This is Anil’s first visit to Tirumala after the two brothers signed a pact that ended all non-compete agreements between the two groups.

Temple sources said this is the first time that Ambani junior stayed at the Sri Krishna Guest House after the two brothers split in 2004.

Anil is a frequent visitor to the temple and earlier stayed either at the Padmavathi Guest House (built by the RPG group) or other corporate guesthouses in the temple vicinity, said an official of the Tirumala Tirupati Devasthanam.

Anil, accompanied by his wife, Tina, reached the temple town on Saturday night, and visited the place of worship early on Sunday morning. Later, they left for Mumbai.

Sunday, May 23, 2010

Friday, May 21, 2010

महिला सैनिकों को कंडोम साथ रखने की हिदायत


अफगानिस्तान के सैन्य ठिकानों में तैनात ब्रिटेन की महिला सैन्यकर्मियों में गर्भवती होने के बढ़ते मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने उन्हें अपने साथ कंडोम रखने की हिदायत दी है।

समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने विज्ञापन के जरिए अभियान चलाकर महिला सैन्यकर्मियों को अपने साथ कंडोम रखने की हिदायत दी है। विज्ञापन में कहा गया है, "तैनाती के दौरान वहां प्रत्येक महिला के पास 50 ब्लॉक होंगे।"
विज्ञापन में महिला सैन्यकर्मियों को अपने साथ कंडोम रखने की हिदायत तो दी ही गई है साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि वे ऐसा नहीं करेंगी तो उन्हें ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ेगा, जिसे सुनना वे पसंद नहीं करेंगी।

युद्ध क्षेत्र में हालांकि शारीरिक संबंध बनाने की इजाजत नहीं होती है लेकिन समान रैंक के पुरुष व महिला सैनिकों के बीच यदि संबंध बन जाते भी हैं तो कमांडर कुछ नहीं करते और अपनी आंखें मूंद लेते हैं। नियमों के मुताबिक यदि कोई महिला सैन्यकर्मी गर्भवती होती है तो युद्धक्षेत्र को छोड़कर उसे स्वदेश लौटना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि इराक युद्ध के समय जनवरी 2003 से फरवरी 2009 के दौरान ब्रिटेन की कम से कम 102 महिला सैन्यकर्मी गर्भवती हुईं थी। इस वजह से उन्हें स्वदेश भेज दिया गया था। इसी अवधि के दौरान अफगानिस्तान में 31 महिला सैन्यकर्मी गर्भवती हुईं।

Monday, May 3, 2010

Girl players molested by Muslim boys in Barrackpur

On 16 April 2010, inside the Barrackpur Sports Complex ground in the Warless Gate Royal Park area in the district of North 24 Parganas, both male and female players were practicing games. Some local Muslim boys (aged between 16 and 22), sitting beside the ground, have started whistling and taunting the female players of the club. Such eve teasing is a regular phenomenon there. Then the Muslim eve teasers asked a female player named Dona to give her and her friends (all girls) mobile numbers. Dona was scared. Somehow she fled from that corner of the ground. Then the boys started shouting ‘WE WILL GO TO YOUR HOUSES. WE’LL SIT ON YOUR BEDS, and WE WILL DO-------‘

Hearing this, the male players who were warming up there, protested. They too were slapped and thrashed by the hooligans. For self protection all the players took shelter inside the Club building.

Then at around 6.15 pm, about 50-60 Muslim boys (age 16 – 22) came and entered the club building and ransacked the premises including bathrooms which are used by the female players for changing their dresses. At least six female players were molested. Among them, 2 girls named Puja Sinha (17) and Dolly Biswas (14) were mercilessly beaten up.

Puja Sinha, who was admitted to a local hospital Sarada Nursing Home for two days told visiting journalists, “I was mainly beaten up on my breast region. They stood on my breast and kicked me up.” When asked, who were those boys? She replied that all of them were Muslim boys from Mohanpur (Chopkathalia) Masjid Para. Puja Singha also said that earlier too these boys used to taunt and whistle upon them, and they (the girls) complained to the club members and secretary about this.

Club Secretary Ajay Barman Roy, a local CPIM leader, asked visiting journalists not to write anything that will prevent Muslim boys from playing on this ground. When asked why he did not prevent the Muslim boys when they were teasing and insulting the girl players for so long, he replied that he can’t say anything more and he suggested to ask Bishnupada Chaki, a senior member of the sports forum, about the detail.
When contacted, Bishnupada Chaki’s face was pale due to fear. He said that suddenly 50-60 miscreants came and started looting and demolishing the Sports Complex properties. Chaki said, the hooligan boys have beaten up the female players severely, specially on the breast region. Then Bishnupada Chaki said that some senior members from Masjid Para namely Salam(36), Kalam(38) and Moba removed the attackers after the incident.

Salam, who is also a local CPIM leader, asked the club members not to report the incident to the police. He also started removing the signs of destruction in the Sports Complex building. The local people agitated over it and then only he stopped doing so.

The Sports Complex / Club authority made a general complaint to Titagarh Police Station, without naming any culprit out of fear. The G.D. no. is 1211 dt. 16.04.10. They lodged a written complain to the Addl. Superintendent of Police of North 24 Parganas district on 18.04.10. They informed the matter to the local Panchayat Pradhan Premchand Biswas (CPIM) and Barrackpur Municipality Chairman Bijoli Kanti Mitra (CPIM).The Sports Complex is totally controlled by CPIM. They can threaten, suppress and silence the Hindus.

Source: Scribd.com

Friday, April 16, 2010

Sania to continue playing for India: All India Tennis Association (AITA)






Quashing rumours of Sania Mirza playing for Pakistan after her marriage to cricketer Shoaib Malik, All India Tennis Association (AITA) on Thursday issued a statement confirming her participation for India till the 2012 Olympics.


“Sania Mirza and her parents have informed AITA that she will continue to play for India after her marriage with Shoaib Malik,” AITA secretary-general Anil Khanna said.


“She has confirmed to be a part of the Indian team in the 2010 Commonwealth Games at Delhi (October 2010), XVI Asian Games at Guangzhou, China (November 2010), 2011 Fed Cup (February 2011), 2012 Olympics at London (July/August 2012).”


The rumours of Sania playing for Pakistan were fuelled by Pakistan Tennis Federation (PTF) chief Senator Dilawar Abbas, who Thursday said he would request Sania to take up Pakistani nationality and start representing her husband’s country in future.

Dilawar had said that as an Asian woman she should pick her husband’s country as her new homeland.

Sania, however, has made it clear that she would continue representing India at the international level even after marrying the former Pakistan captain later this month.


“It is great news for our tennis community that Sania Mirza is getting married to Shoaib Malik,” Dilawar was quoted as saying by a Pakistani newspaper on Thursday.

“We welcome her and hope that she would become a Pakistani national and play for us in future. She has a great future ahead of her and we would be delighted if she plays for Pakistan.

“Asian women traditionally follow their husbands which is why I’m hopeful that someday she would be inspired by Shoaib to play for Pakistan,” he added.

Dilawar even went on to suggest that Sania should think about teaming up with Aisam-ul-Haq Qureshi Pakistans tennis ace on the mixed doubles circuit.

Tuesday, April 13, 2010

SEBI Bans ULIP of 14 Insurance Companies


SEBI on Friday has banned 14 big insurance companies like SBI Life, TATA AIG and ICICI Prudential. The ban for receiving money for any Unit Linked Insurance Products (ULIP).

SEBI has also banned ULIP products of other companies also. The following are the list of banned companies of ULIP Products by SEBI.

List of Banned Companies of ULIP by SEBI
Aegon Religare Life,
Aviva Life,
Bajaj Allianz,
Bharti AXA,
Birla Sunlife,
HDFC Standard Life,
ING Vysya Life,
Kotak Mahindra Old Mutual Life,
Max New York Life,
Metlife India and Reliance Life.
SBI Life
ICICI Prudential
TATA AIG
Many other insurance companies officials, on the condition of anonymity, said they would approach IRDA on the issue before taking any call. Earlier in January, SEBI had issued a notice to these companies asking why they did not seek its permission before offering ULIP schemes.

Saturday, April 10, 2010

कैटरीना दुनिया की सबसे सेक्सी महिला




फैशन पत्रिका ‘एफएचएम’ के इस साल की सबसे सेक्सी महिलाओं के सर्वे में बाजी मारी है हिन्‍दी सिने जगत की चुलबुली और टूटी-फूटी हिन्दी बोलने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने। कैटरीना सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में पहले पायदान पर हैं।